Ram Mandir Opening: राम मंदिर उद्घाटन से पहले जबलपुर हुआ राममय, स्कूलों में दिखाई गई भगवान की लीला, देखें तस्वीरें
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के पहले जबलपुर (Jabalpur) जिले में लगातार धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुवार (19 जनवरी) को विधायक डॉ अभिलाष पांडे की उपस्थिति में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चेरीताल स्कूल और तमर हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान राम की लीलाओं पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
भगवान राम की लीलाओं पर केंद्रित इन कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राम नाम की आकृति का निर्माण करना था.
मानव श्रृंखला से भगवान राम के नाम की आकृति तीनों स्कूलों में बनाई गई. विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने मानव श्रृंखला में शामिल सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की.
तीनों स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने राम भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत किए. भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की लीला पर केंद्रित झांकियां भी प्रदर्शित की गईं. कार्यक्रमों में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक भी उपस्थित रहे.
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शहर में जगह-जगह रंगारंग रोशनी भी की गई है. जबलपुर शहर के प्रमुख शास्त्री ब्रिज को दोनों ओर से रंगीन लाइटों से सजाया गया है. इसी तरह शहर के तमाम मंदिरों में भी आकर्षक सजावट की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -