Women's Day: साड़ी वॉकथॉन में इंदौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, CM मोहन ने बताया गरिमा और आत्मविश्वास का प्रतीक
Indore Saree Walkathon: वन भारत अभियान के तहत 'आत्मनिर्भर नारी, गर्व से पहने साड़ी' के ध्येय को लेकर इंदौर में अनूठा आयोजन हुआ. हजारों की संख्या में महिलाओं ने परम्परागत वेषभूषा (साड़ी) के वॉकथॉन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वर्ल्ड रिकार्ड बनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने भारतीय परिधान साड़ी को स्त्रीत्व, गरिमा और आत्मविश्वास का प्रतीक भी बताया.
आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करीब डेढ़ घंटा लेट पहुंचे. उन्होंने स्टेडियम में आने के बजाय बाहर सड़क पर बने मंच से महिलाओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय परिधान साड़ी भारत का, भारत के लिए, भारत के द्वारा बना परिधान है. हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तरह ही साड़ी भी भारत की ब्रांड और एक सशक्त पहचान है.
आयोजकों की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 40 हजार महिलाओं ने परम्परागत वेषभूषा (साड़ी) में वॉकथॉन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम को वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज करने का प्रोविजनल प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल को सौंपा. इस अवसर पर केन्द्रीय वस्त्र एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश भी मौजूद थीं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर इंदौर में आयोजित किये गये दिव्यांगजनों के रोजगार मेले में चयनित 121 दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग युवाओं को प्राइवेट कंपनियों के लिये नियुक्ति पत्र सौंपे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -