In Pics: योगमय हो रहा जबलपुर, मां नर्मदा की जलधारा के बीच योग करते दिखे लोग, देखें तस्वीरें
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मेगा आयोजन के लिए जबलपुर (Jabalpur) को अभी से योगमय किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोगों में जन जागरण के उद्देश्य से शनिवार को गौरीघाट में जल और अग्नि तत्व पर योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया.
रविवार की सुबह मदन महल पर आकाश तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास किया जाएगा.
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय आयोजन 21 जून को जबलपुर में होने जा रहा है, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक 21 जून को मुख्य आयोजन स्थल गैरिसन ग्राउंड में 15 हजार और शहर के अलग-अलग इलाकों में एक लाख से अधिक लोग योगाभ्यास करेंगे.
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में आयोजित किए जा रहे देश के मुख्य कार्यक्रम के पूर्व चलाई जा रही वातावरण निर्माण की गतिविधियों के तहत शनिवार की शाम मां नर्मदा के पवित्र तट गौरीघाट में आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अग्नि तत्व पर केंद्रित योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह भी बनाया गया और दीप जलाकर 21 जून 2023 की आकृति का निर्माण किया गया.
इसके पहले आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ही गौरीघाट में मां नर्मदा की जलधारा के बीच जल तत्व पर केंद्रित योग क्रियाओं का अभ्यास किया. जल और अग्नि तत्व पर केंद्रित योग क्रियाओं के प्रदर्शन में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के 33 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर बड़ी संख्या में मां नर्मदा के दर्शन करने आए श्रृद्धालु मौजूद थे. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व वातावरण निर्माण के लिये योग के पांच तत्वों पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु और आकाश पर केंद्रित गतिविधियां पहली बार जबलपुर में आयोजित की जा रही हैं.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में चलाई जा रही वातावरण निर्माण की इन गतिविधियों में शुक्रवार 17 जून को डुमना नेचर पार्क में पृथ्वी तत्व पर केन्द्रित योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया था.
इसी क्रम में रविवार 18 जून को मदन महल पहाडि़यों पर बेलेंसिंग रॉक के समीप आकाश तत्व पर केन्द्रित योग की क्रियाएं प्रदर्शित की जाएंगी.
इतना ही नहीं नीले कपड़े और गुब्बारों से 21 जून की आकृति का निर्माण किया जायेगा. वातावरण निर्माण की इस गतिविधि का आयोजन स्मार्ट सिटी द्वारा किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -