Maggi Price Hike: दूध के बाद Maggi हुई महंगी, जानिए जानिए कितने बढ़े आपके फेवरेट नूडल्स के दाम
Maggi Price Hike: खाने की कुछ डिश ऐसी हैं जो कहने के लिए हैं बड़ी साधारण सी लेकिन वो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बेहद पसंद की जाती हैं. ऐसा ही कुछ है नूडल्स के साथ. नूडल्स को सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी खासा पसंद किया जाता है. भारत की बात करें तो वैसे तो कई कंपनियों के इंस्टेंट नूडल्स बाजार में मिलते हैं लेकिन इन सबमें मैगी (Maggi) को लोगों को पसंदीदा कहा जा सकता है. लेकिन मैगी के दीवानों के लिए एक दुखी करने वाली खबर आई है. दरअसल अब मैगी के दाम में बढ़ोतरी हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगातार बढ़ रही महंगाई की मार से अब मैगी भी नहीं बच पाई है. दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब मैगी के नूडल्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है.
हाल ही में मैगी की कीमतों में 9 फीसदी से 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जो नूडल्स के इस ब्रांड के फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है.
नई कीमतों के लागू होने के बाद अब मैगी के 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मैगी के महंगा होने के बाद अब 12 रुपये वाले नूडल्स के पैकेट की कीमत बढ़कर 14 रुपये हो गई है.
हालांकि मैगी के नूडल्स की लोगों में दीवानगी कुछ ऐसी है कि इस महंगाई का असर शायद ही इस ब्रांड के ऊपर पड़ता दिखाई दे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -