ABP C Voter Survey: क्या उम्र के आखिरी पड़ाव पर एनसीपी को दोबारा खड़ा कर पाएंगे शरद पवार? सर्वे में आई चौंकाने वाली राय
C Voter Survey: एनसीपी में विभाजन के बाद अजित पवार ने एक सार्वजनिक बैठक में शरद पवार की उम्र पूछी थी और उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी. इस घोषणा के बाद शरद पवार ने सीधे तौर पर अजित पवार को चुनौती दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनसीपी में बगावत के बीच अजित पवार को झटका लगा है. सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया है कि, शरद पवार महाराष्ट्र में घूमकर पार्टी को फिर से खड़ा करने का दावा कर रहे हैं. क्या लगता है 83 साल की उम्र में ऐसा कर पाएंगे?
सी-वोटर सर्वे के अनुसार, लोगों ने शरद पवार के पक्ष में जवाब दिया है. जबकि अजित पवार को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.
सी-वोटर सर्वे के अनुसार, इस सवाल पर शरद पवार को 57 फीसदी लोगों का साथ मिला है. उन्होंने 'हां' में जवाब दिया है. 37 फीसदी लोगों ने 'ना' में जवाब दिया है. वहीं बाकी 6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें 'नहीं पता'. इस नतीजे को देखें तो सर्वे से साफ है कि शरद पवार फिर से महाराष्ट्र में पार्टी बना सकते हैं.
हालांकि एनसीपी का अजित पवार गुट पार्टी, सिंबल और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दावा कर रहा है, लेकिन एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक, साफ है कि महाराष्ट्र की 57 फीसदी जनता शरद पवार के पक्ष में है.
महाराष्ट्र के ज्यादातर लोग ये मानते हैं कि शरद पवार फिर से पार्टी खड़ी करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -