Maharashtra: चाचा शरद पवार से मुलाकात के बाद मुस्कुराते दिखे अजित पवार, बॉडी लैंग्वेज के कई सियासी मायने?
महाराष्ट्र में सियासत का दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है. अजित पवार और उनके समर्थक 15 विधायकों ने सोमवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधायकों ने शरद पवार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी एकजुट रहे.
इस मुलकात के बाद अजित पवार जब मीडिया के कैमरे में कैद हुए तो वो मुस्कुराते दिखे.
दो जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख के साथ दो दिन में यह दूसरी बैठक है.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''शरद पवार के साथ आज की बैठक में हमने उनसे फिर यह सुनिश्चित करने को कहा कि राकांपा एकजुट रहे.''
बैठक में शामिल राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह और अजित पवार मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल होंगे.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जो विधायक (अजित पवार गुट के) रविवार को हुई बैठक के दौरान शरद पवार से नहीं मिल सके थे, वे आज की मुलाकात में शामिल थे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -