Ajit Pawar Birthday: सुनेत्रा पवार ने सेलिब्रेट किया अजित पवार का जन्मदिन, दिए गुलाब, पति ने लिखा ये स्पेशल नोट

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अजित पवार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को हुआ था. इस खास मौके पर उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दी. एनसीपी की राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने अपने पति अजित पवार को एक सफेद गुलाब (White Rose) दिया है. अजित पवार ने इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
'X' पर उन्होंने लिखा, मेरे जन्मदिन के मौके पर मेरी पत्नी ने मुझे गुलाब का फूल देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. जब मैं राज्य के कामकाज में व्यस्त था तो मेरी पत्नी हमेशा जीवन भर मेरे साथ मजबूती से खड़ी रही है.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और मेरे साथी मित्र अजीत दादा पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
आपको बता दें, आज ही के दिन महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी जन्मदिन है. उन्हें बधाई देते हुए अजित पवार ने लिखा, मेरे सहयोगी, मित्र और महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय देवेन्द्र फडणवीस को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
सुनेत्रा पवार ने भी 'X' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अजित पवार को उनकी जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. ऑनलाइन शेयर किए गए तस्वीर में दोनों एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं. गुलाब के हर रंग का अपना महत्त्व होता है. सफेद गुलाब को आम तौर पर शाश्वत प्रेम, विश्वास और मासूमियत का प्रतीक माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -