MLAs के समर्थन पर अजित पवार गुट के दावे में कितनी है सच्चाई? कल साफ होगी तस्वीर, जानें कैसे
बुधवार (5 जुलाई) को शरद पवार और अजित पवार दोनों ने अपने समर्थक विधायकों की अलग-अलग बैठक बुलाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बैठक को अजित पवार के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं बुधवार को ये तस्वीर साफ हो सकती है कि दोनों गुटों के पास कितने विधायकों का समर्थन है. दरअसल, एनसीपी के 53 विधायकों में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा अजित पवार गुट की ओर से किया जा रहा है.
रविवार को अजित पवार के सहित एनसीपी के नौ बागी विधायक महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हुए थे.
अजित पवार गुट ने मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के कैंपस में सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है.
वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार दोपहर एक बजे अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक करेंगे. शरद पवार गुट ने पार्टी की बैठक दक्षिण मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण केंद्र में बुलाई है.
शरद पवार गुट ने दावा किया है कि सरकार में शामिल अजित पवार सहित केवल नौ विधायकों ने ही पाला बदला है और बाकी शरद पवार के साथ हैं.
विधायक सरोज अहिरे, प्रजाक्त तानपुरे और सुनील भुसारा के बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं लेकिन उन्होंने शरद पवार से मिलकर उनके प्रति निष्ठा व्यक्त की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -