Exclusive: अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सपा के लिए सेट कर दिया विधानसभा सीटों का टारगेट! MVA की बढ़ाएंगे टेंशन
हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस और अन्य इंडिया दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन रहेगा और जिस भी राज्य में पार्टी (समाजवादी पार्टी) का संगठन होगा पार्टी के पास जो लीडरशिप है और वो जीतने लायक होगी तो उनकी बात जरूर रखी जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव ने कहा, ''झारखंड में हमारी पार्टी लड़ी है, मैंने खुद प्रचार भी किया है. संगठन है. लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों में कहां लड़ पाएंगे, वहां की लोकल लीडरशिप से बात करके फैसला लेंगे.''
अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में एमवीए (महाविकास अघाड़ी) में शामिल होने को लेकर कहा, ''महाराष्ट्र में हमारे दो विधायक हैं. नगरसेवक रहे हैं. एक समय में हमारे चार से पांच विधायक थे, हमारी पार्टी के. जहां संगठन होगा और जहां हम गठबंधन में जीत सकते हैं वहीं सीटों पर विचार करेंगे.''
अखिलेश यादव के इस बयान से माना जा रहा है कि एमवीए में समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर लड़ सकती है. महाराष्ट्र में एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) शामिल है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अपने खाते से सीटें देती है या फिर एमवीए में अलग से सीटों पर बात होती है. दरअसल, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र तक ही सीमित है. वहीं कांग्रेस का यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन है. इसका फायदा कांग्रेस को यूपी में मिला है.
अखिलेश यादव ने कहा, ''स्वाभाविक है कि हम लड़ेंगे. बीजेपी का जहां भी मुकाबला कर सकते हैं, हम संगठन से बात करके फैसला लेंगे. राजनीतिक परिस्थितियों में हम सभी को साथ लेकर चलेंगे.''
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) के सभी सांसदों ने हाल ही में महाराष्ट्र का दौरा किया था. माना जा रहा है कि सपा नेता एमवीए में अधिक से अधिक सीटों के लिए दौरे पड़ गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -