Ambedkar Death Anniversary Images: महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआंबेडकर की पुण्यतिथि को ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
बाबा साहेब की पुण्यतिथि के मौके पर नेताओं ने मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क में उनके स्मारक ‘चैत्यभूमि’ पर पुष्पांजलि अर्पित की.
एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी ‘चैत्यभूमि’ पर पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी.
हर साल छह दिसंबर को राज्य भर से हजारों लोग 'चैत्यभूमि' पर एकत्र होते हैं.
बाबा साहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने आंबेडकर के अनुयायियों की भारी भीड़ को देखते हुए शिवाजी पार्क में अस्थायी शेड, शौचालय, पेयजल और चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं. नगर निगम ने इस अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की है और बाबा साहेब के जीवन वृतांत पर आधारित एक पुस्तक प्रकाशित की है.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा कि स्मारक पर बड़ी संख्या में अनुयायियों की मौजूदगी आंबेडकर के काम और उनकी विचारधारा का प्रमाण है.
एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी ‘चैत्यभूमि’ पर पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी.
शरद पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आंबेडकर को समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ने के वास्ते सामाजिक क्रांति लाने वाले व्यक्ति के रूप में वर्णित किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -