Maharashtra: उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच गर्मजोशी से हुई मुलाकात, क्या हैं राजनीतिक मायने?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां बांद्रा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. (फोटो क्रेडिट- PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेजरीवाल जब मातोश्री गये तो उस समय उनके साथ उनकी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी थे. (फोटो क्रेडिट- PTI)
इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि चुनाव आयोग ने हाल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाले गुट को शिवसेना नाम और धनुष-बाण चिन्ह आवंटित किया था. (फोटो क्रेडिट- PTI)
पिछले साल जून में शिंदे के विद्रोह ने शिवसेना को विभाजित कर दिया था और ठाकरे की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिरा दिया था. (फोटो क्रेडिट- @AUThackeray)
शिंदे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मदद से मुख्यमंत्री बने थे. आप ने कहा है कि वह बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव लड़ेगी, जो पिछले साल की शुरुआत से ही होने हैं. (फोटो क्रेडिट- @AUThackeray)
अविभाजित शिवसेना ने कई वर्षों तक देश के सबसे अमीर महानगरपालिका का नेतृत्व किया था, जबकि आप ने हाल में दिल्ली नगर निगम को बीजेपी से हथिया लिया. (फोटो क्रेडिट- @AUThackeray)
उद्धव ठाकरे और सीएम केजरीवाल दोनों ही बीजेपी के कटु आलोचक हैं. (फोटो क्रेडिट- @AUThackeray)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -