Atal Setu: अटल सेतु पर इन गाड़ियों को चलने की इजाजत नहीं, जानें वाहनों को लेकर क्या होंगे नियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुप्रतीक्षित अटल सेतु, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का उद्घाटन करेंगे, जो लगभग 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बना है. अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल है और देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है. इससे मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.
इस पुल पर केवल चौपहिया वाहनों को इजाजत होगी. इसके लिए एक तरफ का 250 रुपये टोल टैक्स लगेगा. इससे दो घंटे में तय की जाने वाली दूरी महज 15 मिनट में तय की जा सकेगी.
अटल सेतु शनिवार सुबह यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इससे पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन वाहनों की सूची साझा की जिनको पुल पर चलने की अनुमति नहीं होगी.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जिन वाहनों को इस पुल पर चलने की अमुमति नहीं दी है. उसमें मोटरसाइकिल, मोपे, 3-व्हीलर टेम्पो, ऑटो-रिक्शा, ट्रैक्टर, बिना लदी ट्रॉली वाले ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाले वाहन और धीमी गति से चलने वाले वाहन शामिल हैं.
पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. इसका का उद्घाटन समारोह आज दोपहर करीब 3:30 बजे होगा. पीएम मोदी कोलाबा में आईएनएस शिकरा से नवी मुंबई तक बनने वाले हवाई अड्डे के पास भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल पर यात्रा करेंगे.
प्रधानमंत्री ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. बता दें 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ से अधिक की लागत से बनाई जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -