Aurangabad Tourist Place: ये हैं औरंगाबाद के फेमस टूरिस्ट प्लेस, जिनकी खूबसूरती मोह लेगी आपका मन
Aurangabad Tourist Place: महाराष्ट्र के खूबसूरत शहर औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम मुगल सम्राट औरंगजेब के नाम पर रखा गया है. ये शहर राज्य के फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है. जिसे 'गेट्स का शहर' भी कहा जाता है. यहां पर आपको कई प्राचीन और ऐतिहासिक स्मारकों देखने को मिलेगी. तो अगर आप इस वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो औरंगाबाद आपके लिए बेस्ट है. चलिए आपको औरंगाबाद की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघृष्णेश्वर मंदिर – ये भव्य और प्राचीन मंदिर औरंगाबाद से लगभग 30 किमी दूर पर बसे एक गांव में स्थित है. जो एलोरा गुफाओं की सीमा के अंदर है. ये हिंदू धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र स्थान है. कहा जाता है कि इस प्राचीन मंदिर में पृथ्वी पर अंतिम या 12वां 'ज्योतिर्लिंग' है.
अजंता गुफाएं - अजंता की गुफाएं यहां सबसे फेमस है. जो दूसरी शताब्दी की हैं. इन गुफाओं की वास्तुकला, आकार से ये साफ होता है कि, प्राचीन बौद्ध भिक्षुओं इन गुफाओं का यूज अध्ययन करने, रहने और पूजा करने के लिए करते थे. यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, अजंता की ये गुफाए अलग-अलग गुफाओं में विभाजित किया गया है जो कई उद्देश्यों के लिए बनाई गई थीं.
एलोरा गुफाएं – ये गुफाएं औरंगाबाद से करीब 29 किमी की दूरी पर स्थित है. इन्हें बौद्ध वंश के राष्ट्रकूट वंश और जैनियों के यादव समूह ने बनाया था. ये भी यहां के फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है.
सुनहरी महल – ये खूबसूरत महल 1651-53 ई. में बना था. इसके अंदर के हिस्सों को सोने के चित्रों से सजाया गया है. इसी वजह से इसका नाम सुनहरी हवेली रखा गया है. इसके अलावा महल की दीवारों पर कई नक्काशी और अलंकरण हैं जो इस राजपूत शैली के महल को एक अनूठा स्पर्श देते हैं.
सिद्धार्थ गार्डन और चिड़ियाघर – ये फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट जगह है. जो फूलो और पेड़ों से घिरी हुई है. जहां पर मछलीघर, बगीचा और एक चिड़ियाघर बना हुआ है.
बीबी का मकबरा – प्यार में विश्वास रखने वाले लोगों को 'बीबी का मकबरा' भी जरूर देखना जाना चाहिए. ये मकबरा मुगल सम्राट औरंगजेब की पत्नी दिलरसबानू बेगम के लिए बनवाया गया था. ताजमहल की ही तरह इसके चारों कोनों पर चार मीनारें बनी हुई हैं. जोकि देखने में काफी सुंदर लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -