Mumbai Street Food: मुंबई जा रहे हैं तो इन स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, नहीं तो ट्रिप रह जाएगी अधूरी
Mumbai Street Food: महाराष्ट्र के मुंबई शहर को मायानगरी, सपनों का शहर कई जैसे कई नामों से जाना जाता है. यहां पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं जो शहर की चकाचौंध देखकर मोहित हो जाते हैं. अगर आप भी खाने के शौकीन है और इस बार वेकेशन पर मुंबई जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां के उन फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जायके के बिना आपकी मुंबई की यात्रा अधूरी रहने वाली है......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभेल पूरी - ये आपको हर गली और बीच पर मिल जाएगी. इसे मुरमुरे की नमकीन, पत्तेदार धनिये, बारीक कटे टमाटर, बारीक कटे प्याज, चाट मसाले, भूने चने और मूंगफली से बनाया जाता है. इसका स्वाद बहुत चटपटा होता है.
रगड़ा पेटिस - रगड़ा पेटिस का नाम आपने भी जरूर सुना होगा. इसका नाम जितना अजीब है उतना ही स्वाद मजेदार है. इस डिश में आलू की टिक्की को सफेद मटर की ग्रेवी के साथ परोसा जाता है.
वड़ा पाव – ये मुंबई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है. जिसे पाव और वड़ा के साथ बनाया जाता है. जो भी मुंबई आता है वो एक बार वड़ा पाव का स्वाद जरूर चखता है. इसके लिए यहां का मिसल पाव भी काफी फेमस है. जिसे पाव के साथ मसालेदार दाल के साथ परोसा जाता है.
पाव भाजी – ये मुंबई में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्ट्रीट फूड है. इसके बिना भी आपकी ट्रिप अधूरी है. बता दें कि पाव भाजी में पाव को मक्खन में सेंककर मसालेदार सब्जियों की ग्रेवी के साथ परोसा जाता है.
मेदू वड़ा – ये डिश आपको पूरे महाराष्ट्र में मिलेगी. इस नारियल की चटनी के साथ खाया जाता है. इशके अलावा मुंबई की दाबेली भी काफी फेमस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -