मुंबई में हर तरफ दिखा दही हांडी का उमंग और उत्साह , 206 गोविंदा हुए घायल
मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया. हालांकि इसमें शामिल कई गोविंदा घायल भी हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदही हांडी उत्सव के तहत मानव पिरामिड बनाने में शामिल 206 गोविंदा घायल हो गए. बृहन्मुंबई नगर निगम की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है.
बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि इन घायल गोविंदाओं को निगम संचालित और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में यह उत्सव पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. इसमें युवाओं के साथ हर आयुवर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
दही हांडी का उत्सव भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व का ही हिस्सा है.
देशभर में सोमवार (26 अगस्त) को जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया और उसके एक दिन बाद दही हांडी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस उत्सव के तहत दही हांडी के प्रतिभागी यानी गोविंदा कई स्तर पर मानव पिरामिड बनाते हैं और हवा में लटकी दही हांडी को तोड़ते हैं.
दही हांडी उत्सव के दौरान जो 206 गोविंदा घायल हुए हैं. उसमें से किसी का सिर फूटा है तो किसी को फ्रैक्चर आया है, वहीं किसी के हाथ पैर कुचले गए. घायल गोविंदा को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
घायल गोविंदाओं को लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ गोविंदा को राजावाड़ी अस्पताल,KEM अस्पताल, MT अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -