Exclusive: देवेंद्र फडणवीस का CM पद पर बड़ा खुलासा, 'मुझे पहले से पता था...', एकनाथ शिंदे का किया जिक्र
लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वर्तमान में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवेंद्र फडणवीस ने खुलासा करते हुए बताया कि मैं सीएम नहीं बनने पर एक मिनट के लिए भी नहीं नाराज था. मैं जिम्मेदारी से कहता हूं कि मेरा ही प्रस्ताव था कि एकनाथ शिंदे बनें. क्योंकि उनके साथ कई लोग आए थे तो उन्हें विश्वास हो. मैंने पार्टी से भी यही बात कही. मुझे पहले से पता था कि मैं सीएम नहीं बनूंगा.
इसके अलावा महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सबकुछ योजनाओं के मुताबिक ही हुआ है. 90 फीसदी चीजों को हमने पहले ही सॉल्व कर लिया था. 10 फीसदी सीटों पर देरी हुई, लेकिन ये सीटें आखिरी चरण के थे. इसलिए जल्दबाजी नहीं थी. पांच सीटों पर काफी चर्चा हुई, तीनों दलों के बीच चर्चा हुई. एमवीए की तरह नहीं हुआ, कि चर्चा के बीच ही सीटों की घोषणा कर दी.
उद्धव ठाकरे के प्रति सहानुभूति को लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा उनके प्रति सहानुभूति क्यों होगी. उनकी पार्टी अहंकार के कारण टूटी है. हमारे साथ धोखा करके उद्धव ठाकरे कांग्रेस-एनसीपी के साथ गए. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने और उन्होंने फिर एकनाथ शिंदे का कद कम करने की कोशिश की.
वहीं अजित पवार के बीजेपी के साथ आने को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार ने पार्टी बड़ी की, लेकिन अजित पवार सब कुछ करते थे. अजित पवार के ध्यान में आया कि पार्टी में उन्हें विलेन बनाया जा रहा है, ताकि सुप्रिया सुले हीरो लगें. अजित पवार ने खुद कहा कि मैं बेटा नहीं हूं इसलिए मुझे पार्टी नहीं मिलेगी. फिर उन्होंने फैसला लिया.
देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार पर पहले आरोप लगाने बाद में उन्हें गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर कहा कि हमने उनसे कोई डील नहीं की है. उन्होंने ये भी कहा कि चार्जशीट में अजित पवार का नाम नहीं है.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव हर जगह चुनौती वाला होता है. महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों में अच्छा समर्थन रहा है. पिछली बार की तरह ही प्रदर्शन को हम रिपीट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -