Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2023 Firecracker: मुंबई में कितने समय के लिए पटाखे जलाने की इजाजत? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
मुंबई में बढ़ते प्रदूषण और इसकी रोकथाम को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने आज एक बैठक की. इस बैठके में कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग में BMC आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी मौजूद थे. इस बैठक में सीएम शिंदे ने बीएमसी और पुलिस प्रशासन को खास निर्देश दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है. दिवाली नजदीक आते ही शहर को प्रदूषण से निपटने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे ने पटाखे फोड़ने को लेकर एक समय तय कर दिया है.
दिवाली पर मुंबई में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक ही लोगों को पटाखे जलाने की इजाजत होगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहेगा. ऐसा फैसला मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए लिया गया है. इस मामले में राज्य के मंत्री ने भी लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने नागरिकों से अपील की कि वे दिवाली के दौरान पटाखे न जलाएं और मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक को सुधारने में सहयोग दें. मंत्री ने कहा कि पटाखे फोड़ना राज्य प्रशासन के लिए ''चिंता'' का कारण बना हुआ है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था, “हमें एक विकल्प चुनना होगा, या तो हमारे पास बीमारी मुक्त वातावरण हो या हम पटाखे जलाएं और त्योहार मनाएं. राज्य सरकार को फैसला लेना होगा. हम फुटपाथ पर चल भी नहीं सकते...इस तरह से पूरा शहर प्रभावित होने पर राज्य सरकार को निर्णय लेना होगा. हम सिर्फ प्रकृति पर निर्भर नहीं रह सकते.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -