Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Girish Bapat Death: सांसद गिरीश बापट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस, देखें तस्वीरें
पुणे से लोकसभा के सदस्य गिरीश बापट का 72 साल की आयु में बुधवार को अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले डेढ़ साल से बीमार थे. वह कस्बा पेठ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे और 2019 में पुणे से सांसद बने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी शहर इकाई के अध्यक्ष जगदीश मलिक ने कहा, ‘‘आज एक दुखद दिन है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद गिरीश बापट आज हमें छोड़कर चले गए. पिछले डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था.’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बापट के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनके अच्छे काम लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘गिरीश बापट एक विनम्र और मेहनती नेता थे, जिन्होंने लगन से समाज की सेवा की. उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम किया और विशेष रूप से पुणे के विकास को लेकर वह कटिबद्ध थे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.’’
बापट अंतिम बार 26 फरवरी को सार्वजनिक तौर पर देखे गए थे जब वह व्हीलचेयर पर बैठकर कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे थे. तब विपक्ष ने बीजेपी पर बापट के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता, पुणे सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाला है. उन्होंने कहा कि राजनीति में एक महान और बहुमुखी व्यक्तित्व, लगातार जमीन से जुड़े हुए थे, उनका निधन हो गया. उन्होंने कहा मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके परिवार और सभी कर्यकर्ताओं के दुख में सहभागी हूं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘एक सर्व-समावेशी, उदार नेतृत्व खो गया. बीमारी से लड़ते हुए, बापट ने अपनी पार्टी को ऊर्जा देने की दिशा में काम किया और एक विधायक, सांसद और मंत्री के रूप में, उन्होंने हमेशा आम लोगों के मुद्दों को हल करने का बीड़ा उठाया. उनकी मित्रता विभिन्न दलों के लोगों के साथ थी.’’
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद, पूर्व मंत्री, बीजेपी के नेता और मेरे मित्र गिरीश बापट का निधन हो गया. राजनीतिक मतभेदों को व्यक्तिगत मित्रता के आड़े नहीं आने देना चाहिए, महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति को गिरीश बापट ने ध्यान से देखा था. उनके निधन की खबर बेहद दुखद है. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ओम शांति.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -