गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा आसमान, मुंबई में 19 हजार से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन
कई गणपति मंडलों और सामुदायिक समूहों ने गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस निकाला और डांस करते रंग गुलाल के साथ सुमद्र और झीलों पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगलवार को देर रात तक ढोल-ताशा की आवाज से शहर गूंजता दिखाई दिया. लोगों ने अपने प्रिय हाथी के सिर वाले देवता को विदाई दी.गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में कहीं भी कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार, शाम 6 बजे तक 19,000 से अधिक मूर्तियों को समुद्र, झीलों और कृत्रिम तालाबों में विसर्जित कर दिया गया. इनमें से 17,996 घरों में रखे गए गणपति थे.
वहीं 1,053 गणपति प्रतिमाएं 1,053 सार्वजनिक मंडलों की थीं और 127 मूर्तियां देवी गौरी की थी. 182 सार्वजनिक गणपति मूर्तियों सहित 7,570 मूर्तियों को कृत्रिम तालाबों में विसर्जित किया गया था.
लालबाग के राजा गणपति का जूलूस रात 11 बजे के आसपास गिरगांव चौपाटी समुद्र तट के पास पहुंचा. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस देर रात गिरगांव चौपाटी में गणपति जुलूस पर पुष्पवर्षा करने पहुंचे.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार की लड़की बहिन योजना के कारण इस बार राज्य में महिलाओं की खुशी दोगुनी हो गई है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाते हैं. महानगर के अन्य स्थानों में गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तट शामिल हैं.
बीएमसी ने प्राकृतिक जल निकायों के प्रदूषण को रोकने के लिए 204 कृत्रिम तालाब उपलब्ध कराए थे. इसके अलावा सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए सड़कों पर 24,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -