Ghatkopar Hoarding Images: घाटकोपर में 66 घंटे तक चला खोज और बचाव अभियान खत्म, 16 लोगों की मौत से सहमे लोग, देखें तस्वीरें
बीएमसी ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में उस जगह पर खोज और बचाव अभियान को अब बंद करने की घोषणा की है, जहां एक विशालकाय होर्डिंग गिर गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम बैमोसम बारिश और तेज आंधी के दौरान छेड़ानगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर लगा विशालकाय होर्डिंग गिर गया था, जिसके बाद उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए 66 घंटे तक तक खोज और बचाव अभियान चलाया गया. एनडीआरएफ (NDRF) के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे अभियान को समाप्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद अभियान को बंद करने का एलान किया.
बचावकर्मियों ने बुधवार और गुरूवार की दरमियानी रात होर्डिंग के नीचे मलबे में दबी एक कार से 'वायु यातायात नियंत्रक’ (एटीसी) के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक और उनकी पत्नी के शव निकाले, जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई जबकि 75 लोग घायल हुए हैं.
अधिकारी ने बताया कि दंपति के शवों को निकालने के लिए होर्डिंग के एक-दूसरे से जुड़े पांच गर्डर को एक-एक करके काटना पड़ा. नगर निगम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और यह सुनिश्चित किया कि वहां कोई और व्यक्ति नहीं फंसा है.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दिन में अब मलबा हटाया जाएगा. बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि इस हादसे में बीएमसी, मुंबई पुलिस, बीपीसीएल, एनडीआरएफ, मुंबई अग्निशमन विभाग और महानगर गैस जैसी एजेंसियों ने बचाव अभियान चलाया और 'उचित समन्वय बनाए रखते हुए' इसे पूरा किया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा महानगर में अवैध होर्डिंग हटाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है.
गगरानी ने कहा, ''होर्डिंग्स के लिए निर्धारित विनिर्देशों को पूरा करने वाले होर्डिंग्स के अलावा (शहर में) कोई होर्डिंग्स नहीं होना चाहिए. इसलिए यह सवाल नहीं है कि उनका मालिक कौन है या वे किस स्थान पर हैं.'' उन्होंने कहा कि सिर्फ आकार ही नहीं, बल्कि नींव, संरचनात्मक स्थिरता और वायु प्रवाह को ध्यान में रखते हुए होर्डिंग्स को लगाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसी तरह रेलवे को होर्डिंग्स के इन मानकों का पालन करने और उन होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया गया है जो मापदंडों के अनुरूप नहीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि घाटकोपर में गिरा अवैध विशाल होर्डिंग सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधीन आने वाली जमीन पर स्थापित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -