Girgaon Shobha yatra 2023: मुंबई के एक शोभा यात्रा में बुलेट की सवारी से चर्चा में आई महिलाएं, तस्वीरों में देखिए अंदाज
Girgaon Shobhayatra 2023: गुड़ी पड़वा का पर्व पूरे महाराष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. फोटोग्राफर उज्ज्वल पुरी ने गिरगांव शोभायात्रा की खूबसूरत तस्वीरें खींची है. आप भी देखिये.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमराठी नववर्ष गुढी पड़वा के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पुणे, कोल्हापुर, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर जैसे कई शहरों में गुड़ी पड़वा का उत्साह देखा गया. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
फोटोग्राफर उज्ज्वल पुरी ने गिरगांव में शोभायात्रा की खूबसूरत तस्वीरें खींची है.
गुड़ी पड़वा राज्य के विभिन्न हिस्सों में जुलूस, पारंपरिक परिधानों के साथ मनाया गया. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
कुछ स्थानों पर राजनीतिक नेताओं और मराठी फिल्म उद्योग के अभिनेताओं ने जुलूस में भाग लिया. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
मुंबई, ठाणे, डोंबिवली में जुलूस में युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
मुंबई के गिरगांव, लालबाग, दादर, चेंबूर, गोरेगांव आदि जगहों पर जुलूस निकाला गया. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
इस जुलूस में मल्लखंभ प्रदर्शनी, पुनेरी सहित विभिन्न ढोल ताशा समूह, महिलाओं के लिए विशेष झांझ, विभिन्न जुलूस रथों ने भाग लिया. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
शोभायात्रा गिरगांव के फड़के गणेश मंदिर से शुरू हुई है. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
गिरगांव में मराठमोला वेश में महिलाओं की बुलेट राइडिंग देखने लायक है. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं की बुलेट राइडिंग चर्चा का विषय बनी रही. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
जुलूस में बुलेट पर सवार होकर महिलाएं अपने पारंपरिक पोशाक में दिखी. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
सनातन धर्म के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिन्दू नववर्ष मनाया जाता है. इसे गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2023) के नाम से भी जाना जाता है. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
इसके पीछे वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी है. इस समय पतझड़ के बाद वसंत ऋतु का प्रारंभ होता है. पौधों में सूखे पत्तों के स्थान पर नए हरे पत्ते आने लगते हैं. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने इसी तिथि को सृष्टि की रचना की थी. यही कारण है कि सनातन धर्म में प्रतिवर्ष चैत्र. मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष मनाया जाता है. (Photo Credit: Ujjwal Puri)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -