Gudi Padwa 2023: महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का जश्न, महिलाओं ने बाइक पर निकाला जुलूस, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र में बुधवार (22 मार्च) को गुड़ी पड़वा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोगों ने अपने घरों पर गुड़ी (ध्वज) फहराया और मराठी नव वर्ष का स्वागत करते हुए जुलूस निकाले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुड़ी पड़वा के मौके पर लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, उन्हें रंग-बिरंगी रंगोली से सजाते हैं और गुड़ी फहराते हैं. इसके लिए बांस की छड़ी को रंगीन कपड़ों से सजाया जाता है और उसके ऊपर आम और नीम के पत्तों और फूलों की माला के साथ एक कलश बांधा जाता है.
गुड़ी या गुढ़ी शब्द का अर्थ एक ध्वज होता है और पड़वा का अर्थ प्रतिपदा अमावस्या का पहला दिन होता है. घरों में गुड़ी (ध्वज) फहराना शुभ माना जाता है. वहीं, किसान नई फसल के मौसम की शुरुआत के रूप में यह त्योहार मनाते हैं. गुड़ी पड़वा पर्व को लेकर मुंबई और अन्य जगहों पर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.
इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक नववारी या नौ गज की साड़ी पहनकर बाइक की सवारी की, जबकि गिरदाम, दादर, विले पार्ले और राज्य के अन्य क्षेत्रों में निकली शोभयात्राओं में घोड़े भी शामिल थे.
मुंबई के ठाणे, डोंबिवली अन्य मुख्य शहरों में सुबह निकाली गई शोभायात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक लेजिम नृत्य किया और ढोल बजाया. कोपिनेश्वर मंदिर से निकली पालकी शोभायात्रा में विभिन्न संघों और संगठनों की 75 झांकियों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने चिंतामणि चौक पर जिम्नास्टिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और कलाकारों पर पुष्पवर्षा भी की.
इस मौके पर पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध वायलिन वादक एन राजम भी उपस्थित थे. बाद में शिंदे ने ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में गुड़ी पड़वा शोभायात्रा में भाग लिया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि त्योहारों के मौके पर (महामारी को लेकर लागू) सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है. यह देखकर अच्छा लगा कि सभी वर्गों के लोग गुड़ी पड़वा मना रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने त्योहारों को मनाने के लिए ऐहतियातन लगाई गई सभी पाबंदियों को हटा लिया है और अब हम दही हांडी, गणेश चतुर्थी, दिवाली, दशहरा और अन्य त्योहार मना सकते हैं. यह देखकर अच्छा लगता है कि संस्कृति को सही मायने में संरक्षित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले साल गुड़ी पड़वा के दिन कोविड महामारी को लेकर सभी प्रतिबंध हटा दिए थे. हालांकि, सरकार द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -