Holi 2023: समर्थकों के साथ रंगों से ऐसे नहाए CM एकनाथ शिंदे, पहचानना हुआ मुश्किल! देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे की यह पहली होली है. सीएम शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि किसान नगर मंडल के निवासियों ने बड़े उत्साह और हर्ष के साथ रंगपंचमी में उनका स्वागत किया. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम शिंदे ने लिखा कि लोगों का प्यार और स्नेह देखकर रंगपंचमी पर्व का आनंद दोगुना हो गया. महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि अब राज्य में सभी त्योहार उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने लगे. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
सीएम ने कहा कि दहीहंडी, गणेशोत्सव, दीपावली और अब होली के बाद रंग पंचमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाने लगा. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली और रंग पंचमी की बधाई दी. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय ठाणे में भी कार्यकर्ताओं के साथ धूलिबंधन का पर्व मनाये. इस अवसर पर ठाणे में आनंद आश्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें रंग लगाया. इस दौरान वहां बहुत भीड़ थी. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
सीएम शिंदे ट्वीट कर आनंद आश्रम में एकत्रित शिवसैनिकों का अभिनन्दन किया. साथ ही कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ रंगों में नहाये. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि धूलिबंधन का पर्व हर वर्ष की भांति हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
चुनाव आयोग के द्वारा सीएम शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के बाद ठाण में शिवसेना का नया ऑफिस आनंद आश्रम खुला. आनंद आश्रम में सीएम शिंदे ने भी कार्यकर्ताओं को रंग लगाया, तो वहीं शवसैनियकों ने भी सीएम को रंग लगाये. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
सीएम शिंदे ने कहा कि मैं सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. सभी के जीवन में विविध रंगों की बरसात होती रहे. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सब पर्यावरण पूरक होली मना रहे हैं. (फोटो क्रेडिट-@mieknathshinde)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -