Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने फहराया तिरंगा, मुंबई में दिखे देशभक्ति के अलग-अलग रंग
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई देता हूं और उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम शिंदे ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त के महाराष्ट्र में हर घर तिरंगा अभियान शुरू है. इसमें हमारे राज्य के लाखों लोग शामिल हुए. ये हमारे लिए अभिमान और गर्व की बात है.
वहीं दूसरी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के मंदिर भी देशभक्ति की रंग में नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त पर मुंबई के मंदिरों को भी खास तरीके से सजाया गया है.
मुंबई की कुल देवी मुंबई देवी के मंदिर में खास सजावट की गई है. तिरंगे के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों से भी मंदिर में श्रृंगार किया गया है.
इसी तरह हनुमान मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजावट की गई है. फूलों की सजावट के साथ-साथ तिरंगे भी लगाए गए है.
स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे.
तिरंगा यात्रा के दौरान बाजारों में भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी. हर कोई देश भक्ति के रंग- रंगा नजर आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -