Famous Temples Of Mumbai: ये मुंबई के भव्य और प्राचीन मंदिर, जहां विदेशों से भी दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु
Famous Temples Of Mumbai: मुंबई को सपना को शहर भी कहा जाता है. ये हमारे देश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी है. लेकनि क्या आप जानते हैं कि यहां देश के कई प्रसिद्ध मंदिर भी भी स्थित हैं. जहां देश ही नहीं विदेश से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं. चलिए बताते हैं आपको उन मंदिरों के नाम.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबुलनाथ मंदिर – इस मंदिर को गुजराती समुदाय द्वारा बनाया गया था. जोकि भगवान शिव को समर्पित हैं. ये मंदिर मुबंई में गिरगांव चौपाटी के पास एक छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है. इसका मिर्माण 1890 में हुआ था.
महालक्ष्मी मंदिर – ये मंदिर मुंबई के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. जोकि भूलाबाई देसाई रोड पर बना हुआ है. इस मंदिर का मिर्माण 16 वीं - 17 वीं शताब्दी के आसपास हुआ था. मंदिर की मुख्य पीठासीन देवी लक्ष्मी हैं, लेकिन यहां देवी काली और सरस्वती की भी पूजा की जाती हैं.
इस्कॉन मंदिर – ये मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित हैं. ये भव्य मंदिर संगमरमर और कांच से बना हुआ है. जो कि जुहू बीच से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है.
सिद्धिविनायक मंदिर – ये मुंबई का शबसे फेमस मंदिर है. जहां सबसे ज्यादा लोग दर्शन के लिए आते हैं. बचा दें कि ये मंदिर भगवान गणेश को समर्पित एक श्रद्धेय मंदिर है. जिसका साल 1801 में लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने करवाया था. कहा जाता है कि इस दंपति की खुद की कोई संतान नहीं थी और इसलिए इस मंदिर को बनाने का फैसला किया. ताकि बांझ महिलाओं की इच्छाओं को इस मंदिर के जरिए पूरा किया जा सके। दिलचस्प बात यह है कि यहां भगवान गणेश की मूर्ति यहां स्वयं प्रकट हुई थी.
थिरुचेम्बुर मुरुगन मंदिर – ये मंदिर दक्षिण में प्रथाओं के सार को पुनर्स्थापित करता है. इसके मुख्य देवता भगवान मुरुगन हैं. मुंबई में ये मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है. मंदिर पश्चिम चेंबूर में स्थित है।
वालकेश्वर मंदिर – इस मंदिर को बाण गंगा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये मालाबार हिल के पास स्थित है. इस मंदिर के पास एक छोटा तालाब है, जिसका नाम बाणगंगाटैंक है. इस मंदिर में अमावस्या और पूर्णिमा के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -