Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JP Nadda Mumbai Visit: जेपी नड्डा ने CM शिंदे से की मुलाकात, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण
JP Nadda Meet CM Eknath Shinde: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से दक्षिण मुंबई में उनके आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर मुलाकात की. शिंदे के कार्यालय ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेपी नड्डा ने मुंबई के गिरगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले और राहुल नार्वेकर मौजूद थे.
बीजेपी अध्यक्ष अप्रैल-मई में होने वाले संभावित संसदीय चुनावों से पहले महानगर के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
शिंदे के आवास के दौरे के दौरान नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले भी थे.
2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी और उसके तत्कालीन सहयोगी अविभाजित शिवसेना ने मुंबई में तीन-तीन सीटें जीती थीं.
2019 में संयुक्त शिवसेना के टिकट पर जीतने वाले तीन सांसदों में से, राहुल शेवाले (मुंबई दक्षिण मध्य) और गजानन कीर्तिकर (मुंबई उत्तर पश्चिम) शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी गुट के साथ हैं.
तीसरे सांसद, अरविंद सावंत (मुंबई दक्षिण), पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं. बीजेपी राज्य में शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -