Kolhapur Religious Place: कोल्हापुर के वो खास धार्मिक स्थल, जहां हर दर्शन करने से मिलेगा मन का सुकून
Kolhapur Religious Places: महाराष्ट्र (Maharashtra) का कोल्हापुर (Kolhapur) ना सिर्फ राज्य का एक प्रमुख शहर है बल्कि ये जगह पौराणिक मान्यताओं वाले ढेरों धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित रखती है. कोल्हापुर के नाम को लेकर भी मान्यता है कि यहां देवी महालक्ष्मी ने एक राक्षस का वध किया था जिसके बाद इस जगह का ये नाम पड़ा था. कोल्हापुरी हार और चप्पलों को तो लोग दुनियाभर में जानते हैं. ये शहर महाराष्ट्र के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक होने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है. आज आपको बताएंगे कोल्हापुर में मौजूद कुछ खास धार्मिक स्थलों और मंदिरों के बारे में जहां हर श्रद्धालु दर्शन करना चाहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिंखंबी गणेश मंदिर - भगवान गणेश का ये मंदिर भी भक्तों में खासा लोकप्रिय है. वास्तुकला के उम्दा काम के लिए इस मंदिर की विशेषता और बढ़ जाती है. खास बात ये कि इस मंदिर में एक भी स्तंभ नहीं बनाया गया है.
गंगागिरी महाराज मठ मंदिर - ये मंदिर दीजापुर वन के बीच एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है. यहां योगाभ्यास के अलावा आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है.
चिन्मया गणाधीश मंदिर - कोल्हापुर से 14 किलोमीटर दूर चिन्मय गणधीश मंदिर में भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित है. इस प्रतिमा को देखने दुनियाभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
महालक्ष्मी मंदिर - अंबा देवी को समर्पित महालक्ष्मी मंदिर के लिए विशेष आस्था है. 7वीं शताब्दी में चालुक्य वंश के दौरान इस मंदिर की स्थापना की गई थी. ये मंदिर देश के शक्तिपीठों में भी शामिल है.
Kolhapur Religious Places: महाराष्ट्र (Maharashtra) का कोल्हापुर (Kolhapur) ना सिर्फ राज्य का एक प्रमुख शहर है बल्कि ये जगह पौराणिक मान्यताओं वाले ढेरों धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित रखती है. कोल्हापुर के नाम को लेकर भी मान्यता है कि यहां देवी महालक्ष्मी ने एक राक्षस का वध किया था जिसके बाद इस जगह का ये नाम पड़ा था. कोल्हापुरी हार और चप्पलों को तो लोग दुनियाभर में जानते हैं. ये शहर महाराष्ट्र के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक होने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है. आज आपको बताएंगे कोल्हापुर में मौजूद कुछ खास धार्मिक स्थलों और मंदिरों के बारे में जहां हर श्रद्धालु दर्शन करना चाहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -