Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नाना पटोले, नवाब मलिक से अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस तक, महाराष्ट्र की इन हॉट सीटों पर कौन जीता कौन हारा?
नागपुर (दक्षिण पश्चिम) विधानसभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे को 39,710 वोटों के अंतर से हराया है. जबकि बारामती सीट से एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भतीजे युगेंद्र पवार (शरद पवार गुट) को 1,00,899 वोटों के अंतर से परास्त किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के मिलिंद देवड़ा को 8,801 वोटों के अंतर से हरा दिया है. वहीं कोपरी-पाचपाखाडी सीट से शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने केदार दिघे (शिवसेना यूबीटी) को 1,20,717 वोटों के अंतर से पटखनी दी है.
साकोली सीट से महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बेहद कड़े मुकाबले में बीजेपी नेता अविनाश ब्राह्मणकर को सिर्फ 208 वोटों से हराया है. जबकि इस्लामपुर सीट से शरद पवार की एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील ने अजित पवार गुट के डॉ निशिकांत पाटिल को 13,027 वोटों के अंतर से मात दी है.
मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को शिवसेना (उद्धव गुट) के कैंडिडेट वरुण सरदेसाई ने 11 हजार 365 वोटों से हरा दिया है. जबकि अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवार और स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी और एनसीपी (अजित पवार गुट) की कैंडिडेट सना मलिक ने 3 हजार 378 वोटों से करारी शिकस्त दी है.
दक्षिण कराड विधानसभा सीट से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को बीजेपी प्रत्याशी डॉ अतुलबाबा सुरेश भोसले ने 39,000 वोटों के अंतर से हराया. यह नतीजा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित पवार) के कैंडिडेट नवाब मलिक को समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट अबू आजमी ने हराया है.
माहिम विधानसभा सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को शिवसेना(यूबीटी) के महेश बलिराम सावंत ने करारी शिकस्त दी है. महेश बलिराम सावंत को कुल 50,213 वोट मिले. दूसरे नंबर पर शिवसेना के सदा सरवणकर रहे. उन्हें कुल 48,897 वोट मिले. तीसरे नंबर पर एमएनएस के अमित ठाकरे रहे, उन्हें महज 33,062 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के सीनियर नेता बालासाहेब थोराट संगमनेर सीट से हार गए. इस सीट पर शिवसेना के अमोल खताल को जीत हासिल हुई.
शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार बारामती से चुनाव हार गए हैं. उन्हें चाचा अजित पवार ने 100899 वोटों के अंतर से हराया है. युगेंद्र को 80233 वोट मिले. वहीं पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख भी चुनाव हार गए. धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के रमेश काशीराम कराड ने हराया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -