In Pics: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा तो इस शख्स ने शुरु की घोड़े की सवारी, चर्चा में हैं ये तस्वीरें
Aurangabad News: देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rate) की कीमतें पिछले काफी वक्त से आम लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई हैं. हालांकि पांच राज्यों में चुनावों से पहले सरकार की तरफ से कुछ राहत मिली थी लेकिन अभी भी पेट्रोल सौ रुपये के पार और डीजल सौ रुपये के आसपास पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच चुकी है. इससे परेशान होकर लोग विरोध का अनोखा तरीका अपना रहे हैं. औरंगाबाद के एक शख्स ने पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन छोड़कर घोड़े की सवारी करनी शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इस शख्स का नाम शेख युसूफ है. उन्होंने बताया कि मैं एक कॉलेज में लैब असिस्टेंट के रूप में काम करता हूं. और आज भी मैं अपने घोड़े का इस्तेमाल आने-जाने के लिए करता हूं. ये व्यक्ति को फिट और स्वस्थ रखता है. इसके अलावा, ईंधन की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए, परिवहन के साधन के रूप में घोड़ा एक व्यवहार्य विकल्प है.
शेख युसूफ को अब किसी भी काम के लिए परिवहन की जरूरत होती है तो वो अपने घोड़े पर सवार होकर घर से निकल पड़ते हैं.
अपने इस अनोखे विरोध के तरीके को लेकर शेख युसूफ ने कहा कि मैंने ये घोड़ा लॉकडाउन में खरीदा था. गाड़ी में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं रह सकता है. घोड़ा चलाने से आदमी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. दूसरी तरफ़ पेट्रोल और डीज़ल के दाम भी बढ़े हुए हैं. ऐसे में घोड़ा चलाना ठीक है.
औरंगाबाद के रहने वाले इस शख्स ने अपने इस कदम को सिर्फ महंगाई से ही नहीं बल्कि कोरोना काल में सुरक्षा से भी जोड़ा है. शेख युसूफ का मानना है कि कोरोना संकट के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना सेफ नहीं है तो वहीं अपनी गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम काफी महंगे हैं. ऐसे में उन्होंने घुड़सवारी को सबसे अच्छा विकल्प माना और अब वो शहर की सड़कों पर घोड़ा दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -