एक्सप्लोरर
Maharashtra Best Monsoon Place: मानसून में महाराष्ट्र घूमने की है प्लानिंग तो इन जगहों को करें लिस्ट में शामिल, नेचर लवर्स के लिए हैं जन्नत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/79b53b19b886e4cf6d944f793016125b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराष्ट्र बेस्ट मानसून प्लेस
1/6
![Maharashtra Top Places for Visit in Monsoon: मानसून बस आने ही वाला है ऐसे में कुछ घुम्मक्कड़ों ने घूमने की प्लानिंग भी शुरू कर दी होगी. वहीं कुछ कंफ्यूज होंगे कि मानसून में इस बार कौन से बेस्ट प्लेस पर जाएं तो हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने के लिए महाराष्ट्र के ऐसे टॉप जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप जाएंगे तो आपकी मानसू ट्रिप यादगार बन जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/809c68653dcdda9ce5836b236c74bb8e9a8aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Maharashtra Top Places for Visit in Monsoon: मानसून बस आने ही वाला है ऐसे में कुछ घुम्मक्कड़ों ने घूमने की प्लानिंग भी शुरू कर दी होगी. वहीं कुछ कंफ्यूज होंगे कि मानसून में इस बार कौन से बेस्ट प्लेस पर जाएं तो हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने के लिए महाराष्ट्र के ऐसे टॉप जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप जाएंगे तो आपकी मानसू ट्रिप यादगार बन जाएगी.
2/6
![लोनावला: मुंबई-पुणे राजमार्ग पर स्थित लोनावला मानसून में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां आपको झील, झरने और पहाड़ सब एक साथ देखने को मिल जाएंगे. जून से लेकर सितंबर तक यहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. मानसून के दौरान यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. बारिश के मौसम में तो ये जगह जन्नत से कम नहीं लगती है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
लोनावला: मुंबई-पुणे राजमार्ग पर स्थित लोनावला मानसून में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां आपको झील, झरने और पहाड़ सब एक साथ देखने को मिल जाएंगे. जून से लेकर सितंबर तक यहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. मानसून के दौरान यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. बारिश के मौसम में तो ये जगह जन्नत से कम नहीं लगती है.
3/6
![रत्नागिरी – महाराष्ट्र का ये शहर समुद्र से घिरा हुआ है और बेहद खूबसूरत है. यहां पर बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ था. इस शहर में बहुत लंबा समुद्र तट और कई बंदरगाह भी हैं. इसके अलावा भी यहां पर देखने लायक कई चीजें है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रत्नागिरी – महाराष्ट्र का ये शहर समुद्र से घिरा हुआ है और बेहद खूबसूरत है. यहां पर बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ था. इस शहर में बहुत लंबा समुद्र तट और कई बंदरगाह भी हैं. इसके अलावा भी यहां पर देखने लायक कई चीजें है.
4/6
![पंचगनी मानसून में घूमने के लिए सबसे ज्यादा अच्छी जगह मानी जाती है. दरअसल मानसून के दौरान ये जगह और ज्यादा खूबसूरत नजर आती है. ये राज्य का फेमस और सबसे ठंडा हिल स्टेशन है. सह्याद्री पर्वत की पांच पहाड़ियों की वजह से इस जगह का नाम पंचगनी रखा गया. यहां पर आप प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.मानसून के सीजन में पंचगनी का ट्रिप आपके लिए काफी यादगार हो सकता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पंचगनी मानसून में घूमने के लिए सबसे ज्यादा अच्छी जगह मानी जाती है. दरअसल मानसून के दौरान ये जगह और ज्यादा खूबसूरत नजर आती है. ये राज्य का फेमस और सबसे ठंडा हिल स्टेशन है. सह्याद्री पर्वत की पांच पहाड़ियों की वजह से इस जगह का नाम पंचगनी रखा गया. यहां पर आप प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.मानसून के सीजन में पंचगनी का ट्रिप आपके लिए काफी यादगार हो सकता है.
5/6
![महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे फेमस हिल स्टेशन है. ये जगह हरियाली , खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों के लिए मशबूर है. बारिश के मौसम में यहां घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. दरअसल बाऱिश की बूंदे इस जगह की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं. महाबलेश्वर आज भी खुद को शहरी भीड़भाड़, अशांति और प्रदूषण से बचाए हुए है. यदि आप सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे उपयुक्त है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे फेमस हिल स्टेशन है. ये जगह हरियाली , खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों के लिए मशबूर है. बारिश के मौसम में यहां घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. दरअसल बाऱिश की बूंदे इस जगह की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं. महाबलेश्वर आज भी खुद को शहरी भीड़भाड़, अशांति और प्रदूषण से बचाए हुए है. यदि आप सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे उपयुक्त है.
6/6
![महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास लावासा एक हिल स्टेशन है. ये शहर मुंबई और पुणे के लोगों के लिए वीकेंड गेटवे कहा जाता है. यहां शानदार होटल रिसॉर्ट, शॉपिंग मॉल्स सब कुछ हैं. यहा की प्राकृतिक खूबसूरती तो टूरिस्टों को आकर्षित करती ही है वहीं यहां कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी की जा सकती है. मानसून में घूमने के लिए ये बेहतरीन जगह है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास लावासा एक हिल स्टेशन है. ये शहर मुंबई और पुणे के लोगों के लिए वीकेंड गेटवे कहा जाता है. यहां शानदार होटल रिसॉर्ट, शॉपिंग मॉल्स सब कुछ हैं. यहा की प्राकृतिक खूबसूरती तो टूरिस्टों को आकर्षित करती ही है वहीं यहां कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी की जा सकती है. मानसून में घूमने के लिए ये बेहतरीन जगह है.
Published at : 26 May 2022 01:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)