Famous Cities Of Maharashtra:महाराष्ट्र के वो पांच बड़े शहर जो विश्वभर में है प्रसिद्ध, जानिए इनके नाम और खासियत
Maharashtra: हमारे देश में कई राज्य ऐसे है जो अपनी खूबसूरती और भव्यता के लिए काफी फेमस है. इन्ही में एक राज्य महाराष्ट्र भी है जो अरब सागर और पश्चिम घाट के लिए देशभर में काफी लोकप्रिय है. तो अगर आप भी महाराष्ट्र में घूमने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको यहां के उन शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. चलिए बताते हैं आपको महाराष्ट्र के पांच बड़े शहरों के बारे में.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात महाराष्ट्र की हो रही तो यहां पर बॉलीवुड के लिए मशहूर मुंबई को कोई कैसे भूल सकता है. बता दें कि मुंबई महाराष्ट्र का दिल है. साथ ही इस शहर को देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. मुंबई इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है. यहां पर कई सभी फिल्मी सितारे भी रहते हैं और घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह भी है. यही वजह है कि विदेश से भी लोग मुंबई दर्शन के लिए आते हैं.
राज्य का दूसरा बड़ा शहर पुणे को कहा जाता है. पुणे को महाराष्ट्र की 'सांस्कृतिक राजधानी' माना जाता है. यहां पर कई बेहतरीन और प्राचीन जगह है. जहां पर आप घूमने जा सकते हैं. इस शहर में आपको सारी सुख-सुविधाएं मिलेंगी.
राज्य का तीसरा बड़ा शहर नागपुर है. ये शहर संतरे के लिए भी काफी फेमस है. यहां पर कई मंदिर, ऐतिहासिक इमारतें और झील है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित है. बता दें कि इसका नाम बहने वाली नाग नदी के कारण इसका नागपुर पड़ा है.
नासिक महाराष्ट्र का चौथा सबसे बड़ा शहर है. देश में हर साल करीब 20 मिलियन लीटर वाइन का उत्पादन किया जाता है जिसमें से आधी नासिक में ही बनाई जाती है. ये शह अंगूरों के बाग-बगीचे और यहां की वाइन दोनों के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां की वाइन जापान और यूरोप में भी काफी फेमस है.
औरंगाबाद राज्य का पांचवां सबसे बड़ा शहर है जो अजंता और ऐलोरा गुफाओं के लिए फेमस है. ये शहर ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी खास है क्योंकि यहां चट्टानों को काटकर एक किला बनाया गया है. इस किले का नाम दौलताबाद किला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -