महाराष्ट्र में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा? CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा संकेत
Devendra Fadnavis On Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, ये तीनों मिलकर तय करेंगे और ये अंतिम चरण में है.
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि जहां तक पुराने मंत्रियों का सवाल है तो उनके काम का मूल्यांकन किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे दोनों साथी एकनाथ शिंदे और अजित पवार और मैंने तय किया है कि मंत्रियों के काम के आधार पर आगे का निर्णय होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार जब मंत्रिमंडल बनता है तो क्षेत्रीय संतुलन, अलग-अलग समाजों का प्रतिनिधित्व होता है.
महाराष्ट्र के सीएम ने ये भी कहा कि कुछ निर्णय हमलोग ये देखकर करेंगे कि पिछली बार उन्होंने कैसा काम किया है. कई बार ऐसा भी होता है कि किसी ने अच्छा काम भी किया होता तो रीजनल बैलेंस बनाने में आगे-पीछे होता है क्योंकि तीन पार्टियों को मंत्रीपद बांटने हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने गुरुवार (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस को सीएम, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ दिलाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -