In Pics: महाराष्ट्र में दही हांडी की दिखी धूम, CM शिंदे के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं श्रद्धा कपूर, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र में कई जगहों पर दही हांडी का आयोजन हुआ और ठाणे में हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में दही हांडी जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा रहता है और इस दौरान दही से भरी मटकी रस्सियों के सहारे बीच में लटकी होती है. इस आयोजन में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने लोकप्रिय उत्सव दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों या उनके परिवारों को मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी खिलाड़ी के हताहत होने की स्थिति में मुआवजा दिया जाएगा.
मुंबई में आज दही हांडी समारोह के दौरान घायल होने पर बीएमसी ने कहा दही हांडी कार्यक्रम में कुल 111 लोग घायल हुए. जिनमें से 88 का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसमें से 23 लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
महाराष्ट्र में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर दही हांडी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -