Maharashtra: मुंबई के ट्रैफिक को तलाक का कारण बताने पर चर्चा में आ गई थीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस, तस्वीरों से जानिए इनके बारे में सब कुछ
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही मे उन्होंने मुंबई में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर अटपटा बयान दिया था जिससे वह सुर्खियों में आ गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता फडणवीस ने कहा था कि, 'क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'भूल जाओ कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं. मैं यह एक आम नागरिक के रूप में कह रही हूं. एक बार जब मैं बाहर जाती हूं, तो मुझे गड्ढे, ट्रैफिक सहित कई मुद्दे दिखाई देते हैं. ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसके कारण हो रहे हैं. इसलिए मैं राज्य सरकार को अपनी गलतियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह देती हूं.' अपने इस बयान की वजह से वह सुर्खियों में आ गई थीं.
अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वालीं अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल 1979 को हुआ था. वह एक भारतीय बैंकर, गायक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के 18वें और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शादी की है. वह एक्सिस बैंक मे उपाध्यक्ष के पद पर हैं.
अमृता फडणवीस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अध्यक्षता में एक अंतरराष्ट्रीय शांति पहल नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट - 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सितंबर 2019 में, वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को देश का पिता कहने पर विवादों में आ गई थी.
महाराष्ट्र में एक नेत्र रोग विशेषज्ञ शरद रानाडे और स्त्री रोग विशेषज्ञ चारुलता रानाडे के घर जन्मी अमृता ने शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, नागपुर से की थी. वह राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी भी रहीं. उन्होंने जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, नागपुर से स्नातक किया. बाद में उन्होंने वित्त में एमबीए किया और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे से टैक्सेसन लॉ की पढ़ाई की. साथ ही साथ वह खेलों में भी काफी एक्टिव रहीं.
अमृता एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं, और उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में परफॉर्मेंश दी है.साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रही हैं. अमृता ने कई कमर्शियल और सोशल फिल्मों के लिए गाया हैय उन्होंने प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' में प्लेबैक सिंगर के रूप में 'सब धन मती' गीत के साथ अपनी शुरुआत की. उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता 'गोपीनाथ मुंडे' के जीवन पर आधारित एक बायोपिक संघर्ष यात्रा में एक गीत गाया है. उन्होंने मुंबई पुलिस के कल्याण के लिए प्रतिष्ठित चैरिटी कार्यक्रम 'उमंग-2017' और 'उमंग 2018' में भी परफॉर्मेंस दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -