Weekend Trip In August: अगस्त में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हो तो, महाराष्ट्र की ये जगहें बेस्ट ऑप्शन है
Tourist Places For August Trip: अगर आप फैमिली के साथ अगस्त में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन शेयर करने जा रहे हैं जो आपकी ट्रिप को और भी यादगार बना देंगे. देखिए ये रिपोर्ट.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऊटी - ऊटी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. पहाड़ों की गोद में बसा ऊटी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. ऊटी का शांत वातावरण किसी का भी मन मोह लेता है.
लोनावला – महाराष्ट्र का लोनावला एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जहां आप अगस्त में फैमिली के साथ जा सकते हैं. यहां आप राजमाची फोर्ट, टाइगर प्वाइंट, लोनावला लेक, खंडाला प्वाइंट और भुशी डैम जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
पंचगनी – ये भी महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन है. अगस्त में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है. यहां पर आप टेबल लैंड, पंचगनी महाबलेश्वर, देवराई, भिलार वॉटरफॉल, पारसी प्वाइंट और राजपुरी गुफाएं आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
माउंट आबू – अगर आप राजस्थान या उसके आसपास रहते हैं. तो माउंट आबू भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन अगर आप अगस्त के महीने में परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन के नाम से फेमस माउंट आबू घूमने के लिए जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -