Lok Sabha Election 2024: बारामती सीट पर सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार तय! अजित पवार की पत्नी के बारे में जानें सबकुछ
देश के आम चुनाव में महज तीन महीने से भी कम समय रह गया है. लोकसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दल जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं. महाराष्ट्र में एसीपी दो धड़ों अलग होने के बाद सभी की नजर पवार फैमिली पर टिकी है. महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी की सुनेत्रा पवार का भी लोकसभा के सियासी रण में उतरना तय माना जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनेत्रा पवार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती सीट से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक एलान होना बाकी है.सियासी गलियारों में एनसीपी में फूट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की महाराष्ट्र की सियासत में क्या भूमिका होगी? वह सियासी मंच से इतर अक्सर सार्वजनिक मंच पर दिखाई पड़ती हैं.
लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने की अकटलों के बाद, उनके बारे में जानने के लिए लोगों उत्सुकता बढ़ गई है. सुनेत्रा पवार के बारामती से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. ऐसे में अगर कोई अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है तो इसमें किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बारामती से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र की सियासी बिसात रोचक हो गई है. बारामती लोकसभा सीट शरद पवार और सुप्रिया सुले की पारंपरिका सीट मानी जाती है. सुप्रिया सुले यहां से 2009 से लगातार सांसद रही हैं. सुप्रिया सुले अजित पवार की चचेरी बहन हैं. सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने से इस सीट पर एक परिवार में कड़ी सियासी टक्कर देखने को मिलेगी.
दरअसल, बीते दिनों अजित पवार ने बारामती लोकसभा सीट से किसी ऐसे को उम्मीदवार बनाने का एलान किया था, जो पहली चुनाव लड़ेगा. जिसको बाद सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सुनेत्रा पवार का ससुराल और मायका पक्ष दोनों तरफ से गहरा सियासी नाता रहा है. 60 साल की सुनेत्रा पवार का जन्न 18 अक्टूबर 1963 को हुआ था. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी हैं. उनके दो बच्चे हैं, जय और पार्थ. सुनेत्रा पवार और अजित पवार के बेटे पार्थ मावल साल 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि जय फैमिली बिजनेस संभालते हैं.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार ने बारामती सीट पर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. वह लगातार क्षेत्र में स्थानीय नेताओं के साथ के साथ आम लोगों से मिल रही हैं. सुनेत्रा पवार के भाई पदमसिंह पाटिल पूर्व मंत्री रहे हैं. इसके अलावा उनके भतीजे राणा जगजीत सिंह पाटिल उस्मानाबाद सीट से साल 2014 में विधायक रहे. उस्मानाबाद विधानसभा सीट से सुनेत्रा पवार के भाई पदमसिंह पाटिल 1978 से साल 2004 तक विधायक रहे हैं. सुनेत्र पवार अपने उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं.
साल 2010 में सुनेत्रा पवार ने एनवायरमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की स्थापना की. देश में इको विलेज विकसित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है. इसके अलावा वह कई शैक्षणिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों के साथ बतौर ट्रस्टी जुड़ी हुई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, बारामती में एक वाहन सुनेत्रा पवार के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहा है, इस गाड़ी पर उनकी फोटो भी लगी है.
बता दें, बारामती सीट से वर्तमान में सुप्रिया सुले सांसद हैं. ये सीट पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां से शरद पवार 1967, 1967, 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 1984, 1996, 1998, 1999 और 2004 में बारामती सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर साल 1991 में डिप्टी सीएम शरद पवार भी चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि बाद में उन्होंने शरद पवार के लिए ये सीट छोड़ दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -