सुनेत्रा पवार, नारायण राणे, सुप्रिया सुले, उदयनराजे भोसले और प्रणिति शिंदे, तीसरे चरण में इन दिग्गजों का किससे मुकाबला?
महाराष्ट्र के तीसरे चरण में 11 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. इस चुनावी रण में कई VIP नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हो या उनकी भाभी सुनेत्रा पवार हो या नारायण राणे हो, हर कोई इस चुनावी जंग में तैयार खड़ा है. महाराष्ट्र में बारामती, कोल्हापुर, सोलापुर, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग और रायगढ़ VIP सीट है. बारामती से सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच मुकाबला है.
शरद पवार ने बारामती सीट से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है. सुप्रिया सुले इस सीट से तीन बार की सांसद रह चुकी हैं. सुले चौथी बार सांसद बनने की रेस में अपनी भाभी से टकराएंगी.
कोल्हापुर से छत्रपति शाहू महाराज, सोलापुर से प्राणिति शिंदे, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नारायण राणे, सतारा से उदयनराजे भोसले और रायगढ़ से सुनील तटकरे मैदान में हैं. सोलापुर से कांग्रेस ने प्राणिति शिंदे को टिकट दिया है. अब इस सीट से कौन झंडे गाड़ता है इसपर सभी की नजर रहेगी.
बारामती सीट पर ननद और भाभी (सुनेत्रा पवार Vs सुप्रिया सुले) के बीच मुकाबला है. लोकसभा चुनाव 2024 में छत्रपति शिवाजी महाराज के दो वंशज (छत्रपति साहू महाराज और उदयनराजे भोसले) भी अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया हैं. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद विनायक राउत से होगा. यह चुनावी मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है।
सातारा में बीजेपी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयनराजे भोसले को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला शरद गुट के पूर्व मंत्री शशिकांत शिंदे से होगा.
कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के 12वें वंशज और कोल्हापुर के राजर्षि छत्रपति शाहू के पोते छत्रपति शाहू महाराज को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना के संजय मांडलिक के खिलाफ मैदान में उतारा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -