Maharashta Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में 11 सीटों पर वोटिंग का लेटेस्ट आंकड़ा, जानें बारामती का हाल?
दोपहर तीन बजे तक हतकांगले में 49.94 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअन्य सीटों की बात करें तो लातूर में 48.44 फीसदी, सांगली में 41.30 फीसदी, बारामती में 34.96 और कोल्हापुर- 51.51 फीसदी वोट पड़ा. (प्रतीकात्मक फोटो)
वहीं, माधा में दोपहर तीन बजे तक 39.11 फीसदी, उस्मानाबाद में 40.92, रायगढ़ में 41.43 रत्नागिरी-सिंधूगर्ग में 44.73, सतारा में 43.83 सोलापुर में 39.54 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने परिवार के साथ रत्नागिरी में वोट डाला. नारायण राणे को बीजेपी ने रत्नागिरी से टिकट दिया है.
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने अपनी पत्नी के साथ कराड में वोट डाला.
डिप्टी सीएम अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा ने बारामती में वोट डाला. सुनेत्रा बारामती से एनसीपी की प्रत्याशी हैं.
एनसीपी शरद चंद्र पवार के नेता शरद पवार खराब तबीयत के बीच बारामती पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -