Water Taxi Services: Mumbai में देश की पहली वाटर टैक्सी सेवा शुरु, अब एक घंटे की जगह 35 मीनट में जा सकेंगे नवी मुंबई
महाराष्ट्र में गुरुवार को देश की पहली वाटर टैक्सी सेवा का शुरुआत हुई है. इसके जरिए मुंबई से नवी मुंबई का सफर अब आसानी से तय किया जा सकेगा. लोग अब दोनो शहरों के बीच वाटर टैक्सी सेवा का आनंद ले सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनेवाल नवनिर्मित बेलापुर जेट्टी से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर मुंबई में वाटर टैक्सी सेवा की शुरुआत की है.
मुंबई में इस टैक्सी सेवा की शुरुआत तीन मुख्य रूट पर की गई. पहला रूट दक्षिणी मुंबई से बेलापुर, दूसरा रूट बेलापुर से एलिफेंटा और तीसरा रूट बेलापुर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट के बीच होगा.
वाटर टैक्सी सेवा शुरु होने पर मुंबई से नवी मुंबई जाने में लोगों को करीब 35 मीनट लगेगा. जो कि पहले सड़क मार्ग से करीब दो घंटे और ट्रेन से करीब एक घंटा लगता है.
तीन रूटों पर शुरु हुई इस वाटर टैक्सी सेवा में 8.37 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं. इस खर्च में केंद्र और राज्य सरकार की आधी-आधी हिस्सेदारी रही है.
वाटर टैक्सी सेवा के सात स्पीडबोट्स से शुरु होगी. जिसमें हर स्पीडबोट्स में 10 से 30 आदमियों के सफर करने की व्यवस्था होगी. इन रूटों पर 50 से 60 आदमियों की क्षमता वाला एक कैटमरैन भी चलेगा.
वाटर टैक्सी में स्पीड बोट पर यात्रा करने वाले एक व्यक्ति की लागत 820 रुपए से 1,200 रुपए होगी. जबकि कटमरैन से सफर करने के लिए 290 रुपए खर्च करने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -