Mumbai: जानिए- शिवाजी पार्क का पूराना इतिहास, सचिन से लेकर Shiv Sena के राजनीति की धुरी रह चुका है ये मैदान
मुंबई के दादर में स्थित शिवाजी पार्क दादर इलाके की पहचान रहा है. अब 75 साल पुराने इस मैदान का नाम भी बदल दिया गया है. अब इस पार्क को छत्रपति शिवाजी पार्क के रूप में जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई का इस पार्क का पुराना इतिहास रहा है. ये पार्क शिवसेना की दशहरा रैली के अलावा कई राजनीतिक रैलियों का भी गवाह रहा है. वही शहर के लोगों में ये क्रिकेट के मैदान के लिए भी चर्चीत है.
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस मैदान से जुड़ा है. उन्होंने इसी मैदान से क्रिकेट खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर पूरा किया है. इस अलावा भी कई बड़े क्रिकेटरों का ये गवाह रहा चुका है.
शिवाजी पार्क को पहले माहिम पार्क के नाम से जाना जाता था. लेकिन 10 मई 1927 को इसका नाम बदल कर शिवाजी पार्क रखा गया. वहीं 1966 में इस मैदान में शिवाजी की प्रतिमा भी स्थापित की गई.
ये मैदान शिवसेना के राजनीति की पूरानी धुरी रहा है. इस मैदान में भगवा दल की रैली से लेकर बाल ठाकरे तक का अंतिम दर्शन किया गया है. 1995 में मुरली मनोहर जोशी ने भी सीएम के तौर पर यहीं शपथ ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -