Trimbakeshwar Shiva Temple: इस सावन करें त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर के दर्शन, जानिए यहां की पौराणिक कथा
Trimbakeshwar Shiva Temple: सावन (Sawan 2022) का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. क्योंकि इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. अगर आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं और सावन में उनके प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने निकलें हैं तो महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर (Trimbakeshwar Jyotirling Mandir) के भी दर्शन जरूर करें. कहा जाता है कि ये मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है. सावन में यहां दर्शन करने से काफी पुण्य मिलता है......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान शिव का ये प्राचीन मंदिर नासिक जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर उस जगह पर स्थित है जहां से पवित्र गोदावरी नदी का उद्गम हुआ.
बताया जाता है कि ये मंदिर गोदावरी नदी के किनारे काले पत्थरों से बनाया गया है. मान्यता के अनुसार गौतम ऋषि और गोदावरी के आह्वान पर भगवान शिव ने इस स्थान पर निवास किया था.
इस मंदिर में तीन चेहरे ब्रह्मा, विष्णु और रुद्र के अवतार हैं. ये त्रिदेव लिंगम सोने के मुखौटे पर रखे गए एक आभूषण से ढका हुआ है.
नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर शहर समुद्र तल से 3000 फीट ऊपर ब्रह्मगिरी पहाड़ी की तलहटी में बसा हुआ है. इस प्राचीन मंदिर का पुननिर्माण 18 वीं शताब्दी के बीच में पेशवा बाजीराव ने करवाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -