Mumbai News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया महाराष्ट्र में नए दरबार हॉल का उद्घाटन, देखिए तस्वीरें
Mumbai: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन किया.इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं. देखिए ये तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजभवन के नए दरबार हॉल के उद्घाटन के वक्त रामनाथ कोविंद के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari), मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar), PWD मंत्री अशोक चव्हाण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि इस राजभवन के नए दरबार हॉल का उद्घाटन करके मुझे प्रसन्नता हो रही है. नई सुविधाओं से युक्त इस दरबार हॉल के निर्माण के लिए मैं राज्यपाल और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सराहना करता हूं.
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंचे हैं. वहीं एयरपोर्ट पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के राज शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने उनका स्वागत किया.
वहीं इस दौरे के बाद राष्ट्रपति 13 फरवरी को हैदराबाद जाने वाले हैं. वहां वो श्री रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शिरकत करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -