Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandoba Temple: पुणे के इस मंदिर में भगवान ने किया था राक्षस मल्ला का वध, जानिए इसकी रोचक कहानी और मान्यता
Khandoba Temple: भारत में कई रहस्यमय मंदिर है. उन्हीं में से एक है महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में जेजुरी नगर में है. जिसका नाम खंडोबा मंदिर (Khandoba Temple) है. वहीं मराठी में इस मंदिर का नाम 'खंडोबाची जेजुरी' है. ये खूबसूरत मंदिर एक छोटी-सी पहाड़ी पर 718 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को करीब दो सौ के सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. बता दें कि इस मंदिर को लेकर कई कहानियां फेमस है. जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये मंदिर भगवान खंडोबा को समर्पित है. जिन्हें मार्तण्ड भैरव और मल्हारी के नामों से भी जाना जाता है. ये भगवान शिव का दूसरा रूप भी है. मंदिर में लगाई गई भगवान खंडोबा की मूर्ति घोड़े की सवारी करते एक योद्धा के रूप की है.
जिसके बाद उन्होंने मल्ला का सिर काट कर इस मंदिर की सीढ़ियों पर रख दिया था. वहीं मणि ने भगवान से मानव जाति की भलाई का वरदान मांग लिया था. जिसके बाद उन्हें भगवान ने जिंदा छोड़ दिया था.
बता दें कि भगवान खंडोबा एक उग्र देवता कहे जाते हैं. इसलिए उनकी पूजा के नियम भी बहुत कड़े हैं. इन देवता को खुश करने कभी-कभी उन्हें कभी-कभी बकरी का मांस भी चढ़ाया जाता है.
ये भव्य मंदिर दो भागों में बंटा हुआ है. जिसमें से एक मंडप औऱ दूसरा गर्भगृह कहलाता है. इसमें भगवान खंडोबा की मूर्ति स्थापित है. हेमाड़पंथी शैली में बने इस मंदिर में पीतल से बना एक बड़ा सा कछुआ भी है.
इसके अलावा इस मंदिर में ऐतिहासिक दृष्टिकोण से कई हथियार रखे हुए हैं. वहीं दशहरे के दिन यहां भारी भरकम तलवार को दांत के सहारे अधिक समय तक उठाए रखने की एक प्रतियोगिता होती है, जो काफी फेमस है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -