महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन का फॉर्मूला तैयार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार में सबसे ज्यादा सीटें किसे मिलेंगी?
सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में कांग्रेस 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों ने ये दावा किया है.
सूत्रों ने बताया कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. प्रकाश आंबेडकर पिछले दिनों सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में भी शामिल हुए थे.
सूत्रों ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द घोषित किया जाएगा.
साथ ही सूत्रों ने कहा कि उद्धव ठाकरे के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मोदी हमारे दुश्मन नहीं हैं. हम हुकूमशाही के विरोध में हैं. हुकूमशाही के खिलाफ हम सभी को एक साथ आकर मुकाबला करना है. पीएम मोदी को लेकर उद्धव ठाकरे की नरमी के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -