Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में आग लगने से सात की मौत, देखें दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव में सुबह करीब तीन बजे एक बिल्डिंग की पार्किंग में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग में सात लोगों की मौत हो गई है, वहीं 58 लोग घायल हो गये हैं और 30 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार आवासीय इमारत में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
सीएम ने कहा कि आग में घायल हुए लोगों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा. बृहन्मुंबई के अधिकारियों ने कहा कि गोरेगांव पश्चिम क्षेत्र में ग्राउंड-प्लस-सेवन संरचना, जय संदेश बिल्डिंग में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए.
फायर टीम के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इमारत की छत और विभिन्न मंजिलों से लगभग 30 निवासियों को बचाया. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, शिंदे ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर और उपनगरीय जिला संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को आग लगने वाली जगह का दौरा करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा, ‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं मुंबई नागरिक के संपर्क में हूं. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’ आग में घायल हुए लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रामा सेंटर और जुहू के नगर निगम द्वारा संचालित कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं मुंबई के गोरेगांव में लगी आग पर BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक आग कल रात 3 बजे लगी. तड़के 3.10 बजे दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं, आग सबसे पहले इमारत की दो मंजिलों पर फैली थी. लोगों की मृत्यु जलने से नहीं दम घुटने से हुई क्योंकि वहां घना धुआं फैला हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -