Famous Forts of Maharashtra: शनिवार वाड़ा से लेकर जयगढ़ फोर्ट तक, तस्वीरों में देखिए महाराष्ट्र के भव्य और शानदार किले....
Famous Forts of Maharashtra : महाराष्ट्र में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल है जो सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी काफी फेमस है.यही वजह है कि यहां पर हर साल लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. अगर आप भी महाराष्ट्र में घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए वहां के फेमस किलों की लिस्ट लेकर आए है. जिन्हें देखकर आपका मन खुश जाएगा. चलिए बताते हैं आपको इन किलों के नाम......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयगढ़ फोर्ट - महाराष्ट्र के इस खूबसूरत और ऐतिहसिक फोर्ट को विक्ट्री ऑफ़ फोर्ट या विजय का किला के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में बीजापुर सल्तनत ने करवाया था.
दौलताबाद किला - औरंगाबाद से 15 किमी की दूर पर ये किला बना हुआ है. कहा जाता है कि इस किले को साल 1187 में यादवों ने बनवाया था. इस फोर्ट को महाराष्ट्र के सात अजूबों में से एक माना जाता है.
शनिवार वाड़ा – शनिवार वाड़ा इस राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक माना जाता है. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में बाजीराव प्रथम ने करवाया था.
रायगढ़ फोर्ट – महाराष्ट्र का रायगढ़ फोर्ट देशभर में प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि ये किला माराठों की बहादुरी और विजय गाथा का प्रतीक है. इसे देखने के लिए हर दिन हजारों सैलानी आते हैं.
सिंहगढ़ किला – ये किला पुणे शहर में स्थित है. जिसे मुख्यतौर पर 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए याद रखा जाता है. कहा जाता है कि ये किला 200 साल से भी प्राचीन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -