Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shetphal Village: महाराष्ट्र के इस गांव में कोबरा के साथ खेलते हैं बच्चे, जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
Shetphal Village : सांप का नाम सुनते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन आज हम आपको महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक ऐसे गांव की कहानी बताने जा रहे हैं जहां लोग सांप के साथ ही रहते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में एक गांव ऐसा है जहां लोग सांपों से गहरी दोस्ती रखते हैं. इस गांव के हर घर में आपको एक कोबरा सांप (Cobra Snake) देखने को मिल जाएगा. चलिए बताते हैं आपको इस गांव की रोचक कहानी .जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमारे देश में कई धर्म के लोग रहते हैं. इसलिए यहां धर्म का बड़ा महत्व है. यही वजह है यहां पर कई देवी-देवताओं के साथ-साथ कुछ जीव-जंतुओं को भी पूजा की जाती हैं. इन्ही में एक है सांप. जिसे भगवान शिव का एक रूप माना जाता है.
आपने अक्सर लोगों को सांप की पूजा करते तो देखा होगा, लेकिन सोलापुर के शेतफल गांव में गांव के लोग सांप को पालते भी है.
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि इस गांव में जो भी सांप पाला जाता है वो यहां के किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाता. देश के इस अनोखे गांव को देखने के लिए हर सैंकड़ों लोग आते हैं.
बता दें कि शेतफल गांव के लोग पूर विधि-विधान के साथ सांपों की पूजा करते हैं. गांव में सांपो के कई मंदिर भी बने हुए है. यही वजह है कि आजतक इस गांव से सांप के काटने की कोई खबर सामने नहीं आई.
बड़े लोगों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी यहां आपको सांपों के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. यहां के हर घर में सांप के रहने के लिए एक अलग जगह बनाई जाती है. ये जगह घर की छत पर बनी होती है. जिसे देव स्थान कहा जाता है.
अगर आप भी इस अनोखे गांव की सैर करवा चाहते हैं तो बता दें कि ये शेतफल गांव पुणे से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -