एक्सप्लोरर
Mumbai Haunted Highway: वो सड़कें जिनपर सफर सुहाना नहीं डरावना होता है, जानिए कहां से गुजरे तो रहें सावधान ?
Haunted Road Mumbai: हमारे देश के कई राज्यों में ऐसे हाइवे और सड़कें जो डरावनी और भूतिया होने के लिए फेमस है. अगर आप भी सफर पर जा रहे हैं तो ये लिस्ट जरूर देखें......

हॉन्टिड हाइवे
1/6

Haunted Highway: हर ट्रैवलर के लिए सड़कें और सफर लुभावना अनुभव होती हैं. लेकिन कुछ सड़कों को मनहूस माना जाता है. कुछ के बारे में अशुभ बातें मानी जाती हैं. कुछ सड़कें ऐसी भी होती हैं जहां सफर करना एक डरावना अनुभव होता है. आज आपको ऐसी ही कुछ सड़कों के बारे में बताएंगे जहां से अगर आप गुजरें तो जरा ध्यान से...
2/6

कसारा घाट – नासिक का ये घाट खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी डरावना भी है. कहा जाता है कि इस सड़क पर रात के वक्त बिना खोपड़ी के एक औरत हंसती हुई दिखती है. इसके अलावा इस हाइवे के निर्माण के वक्त कई लोगों की जान गई थी, उनकी आत्मा भी यहां भटकती है.
3/6

कशेडी घाट - मुम्बई से कोची जाने वाली ये सड़क डरावनें किस्सों के लिए काफी फेमस है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां भी रात को एक औरत दिखाई देती और अगर कोई गाड़ी वाली उसके रोकने पर नहीं रूकता तो आगे जाकर उसका एक्सीडेंट हो जाता है.
4/6

दिल्ली कैंट रोड - दिल्ली में कई भूतिया जगह है जिनमें दिल्ली कैंट का नाम भी शामिल है. इस जगह को लेकर भी लोगों का यही कहना है कि, रात के वक्त यहां एक औरत की आत्मा दिखती है जो लोगों से लिफ्ट मांगती है.
5/6

मुम्बई – महाराष्ट्र की मुंबई नगरी को सपनों का शहर कहा जाता है. लेकिन यहां पर कई ऐसी जगहें भी है जो भूतिया होने के लिए जानी जाती है. इन्ही में से एक पेड़ों से घिरी आरे कॉलोनी की इस सड़क. इस सड़क पर दिन में काफी चहल-पहल रहती है लेकिन रात होते ही यहां परिंदा भी पर नहीं मारता. लोगों का कहना है कि यहां रात के वक्त सफेद साड़ी में एक औरत कारवालों से लिफ्ट मांगती दिखती है. इसके अलावा यहां बच्चों के रोने की भी आवाज आती हैं.
6/6

गाटा लूप्स, मनाली-लेह हाइवे - मनाली, लेह लद्दाख टूरिस्ट्स का फेवरेट स्पॉट है. लेकिन मनाली-लेह हाइवे पर एक ऐसी सड़क है जिसे भूतिया माना जाता है. 15 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद गाटा लूप्स को भूतिया कहा जाता है. कहते हैं कि बर्फीले तूफान में फंसकर मारे गए एक ट्रक के क्लीनर की आत्मा यहां भटकती है और लोगों से खाना-पानी मांगती है. इसे लेकर यहां एक मंदिर भी है जहां पानी की बोतल चढ़ाई जाती है.
Published at : 09 Aug 2022 08:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion