एक्सप्लोरर
Truck Driver's Strike: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का बड़ा असर! मुंबई-नागपुर में पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की कतार
Truck Drivers Strike: मुंबई और नागपुर के पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई. दरअसल, ट्रक ड्राइवर की हड़ताल के कारण लोगों को आशंका है कि आगे ईंधन की किल्लत से जूझना पड़ सकता है.
![Truck Drivers Strike: मुंबई और नागपुर के पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई. दरअसल, ट्रक ड्राइवर की हड़ताल के कारण लोगों को आशंका है कि आगे ईंधन की किल्लत से जूझना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/73ede4f58b16593fadc4ed475ba80f771704198023531129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(मुंबई में पंप पर गाड़ियों की कतार)
1/7
![हिट-एंड-रन के खिलाफ लाए गए कानून के एक प्रावधान का विरोध किया जा रहा है. ट्रक ड्राइवरों ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/2ad469c35bc59532f0c461f0bdb5c8f35305e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिट-एंड-रन के खिलाफ लाए गए कानून के एक प्रावधान का विरोध किया जा रहा है. ट्रक ड्राइवरों ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है.
2/7
![इस नए प्रावधान के तहत अगर वाहन चलाते वक्त ड्राइवर से बड़ी दुर्घटना हो जाती है और वे बिना पुलिस को सूचित किए दुर्घटनास्थल से भाग जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/20014f5e5e6c0ab04ada8d412a937574778df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस नए प्रावधान के तहत अगर वाहन चलाते वक्त ड्राइवर से बड़ी दुर्घटना हो जाती है और वे बिना पुलिस को सूचित किए दुर्घटनास्थल से भाग जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है.
3/7
![मुंबई के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि पेट्रोल पंप में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हुई है. सोमवार से ही पेट्रोल पंप में ईंधन खत्म होने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/3023f93d249736ab16cf2f9471a829847b4ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि पेट्रोल पंप में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हुई है. सोमवार से ही पेट्रोल पंप में ईंधन खत्म होने लगे थे.
4/7
![चेतन मोदी ने बताया कि ज्यादातर पेट्रोल पंप में ईंधन मंगलवार को खत्म हो जाएंगे. मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/33e21edc78bca3c3cb752d9912e0429349486.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेतन मोदी ने बताया कि ज्यादातर पेट्रोल पंप में ईंधन मंगलवार को खत्म हो जाएंगे. मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंर हैं.
5/7
![चेतन मोदी ने बताया कि वे मुंबई के सिवड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के डिपो में गए लेकिन कोई भी ड्राइवर ईंधन लेकर पेट्रोल पंप आने को तैयार नहीं था, जबकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/0d6f91ee149140552813005ecee7ca0e4eb27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेतन मोदी ने बताया कि वे मुंबई के सिवड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के डिपो में गए लेकिन कोई भी ड्राइवर ईंधन लेकर पेट्रोल पंप आने को तैयार नहीं था, जबकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी.
6/7
![मुंबई के सिवड़ी में करीब 180 टैंकर को भरा जाता है. ईंधन की किल्लत के डर से लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/d1e19db5300f18c3c908ef56506eb3f82f010.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के सिवड़ी में करीब 180 टैंकर को भरा जाता है. ईंधन की किल्लत के डर से लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं.
7/7
![मुंबई की तरह नागपुर में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर देखा गया और लोग डरकर पेट्रोल पंप पहुंचने लगे और अपने वाहनों को फ्यूल टैंक को भरवाते हुए नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/d9826267b44a77144516a54ce3897be750a4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई की तरह नागपुर में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर देखा गया और लोग डरकर पेट्रोल पंप पहुंचने लगे और अपने वाहनों को फ्यूल टैंक को भरवाते हुए नजर आए.
Published at : 02 Jan 2024 05:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)