Truck Driver's Strike: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का बड़ा असर! मुंबई-नागपुर में पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की कतार
हिट-एंड-रन के खिलाफ लाए गए कानून के एक प्रावधान का विरोध किया जा रहा है. ट्रक ड्राइवरों ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस नए प्रावधान के तहत अगर वाहन चलाते वक्त ड्राइवर से बड़ी दुर्घटना हो जाती है और वे बिना पुलिस को सूचित किए दुर्घटनास्थल से भाग जाते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है.
मुंबई के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि पेट्रोल पंप में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हुई है. सोमवार से ही पेट्रोल पंप में ईंधन खत्म होने लगे थे.
चेतन मोदी ने बताया कि ज्यादातर पेट्रोल पंप में ईंधन मंगलवार को खत्म हो जाएंगे. मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंर हैं.
चेतन मोदी ने बताया कि वे मुंबई के सिवड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के डिपो में गए लेकिन कोई भी ड्राइवर ईंधन लेकर पेट्रोल पंप आने को तैयार नहीं था, जबकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी.
मुंबई के सिवड़ी में करीब 180 टैंकर को भरा जाता है. ईंधन की किल्लत के डर से लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं.
मुंबई की तरह नागपुर में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर देखा गया और लोग डरकर पेट्रोल पंप पहुंचने लगे और अपने वाहनों को फ्यूल टैंक को भरवाते हुए नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -